मानीकुई में लूप लाइन बनने पर समय से चलेंगी यात्री ट्रेनें
चांडिल से टाटानगर तक यात्री ट्रेनों के सामान्य परिचालन के लिए मानीकुई स्टेशन के आसपास दो नई लूप लाइनें बनाई जाएंगी। इससे मालगाड़ियों को मेन लाइन से यार्ड जाने में आसानी होगी। रेलवे ने लूप लाइन बनाने...
चांडिल से टाटानगर तक यात्री ट्रेनों का परिचालन सामान्य रखने के लिए मानीकुई स्टेशन के आसपास दो नई लूप लाइन बनेगी, ताकि मालगाड़ियों को मेन लाइन से यार्ड की ओर जाने में दिक्कत न हो। इससे चांडिल से आने वाली यात्री ट्रेनों के परिचालन में सामान्य रखने के साथ कांड्रा तक लाइन जाम की समस्या खत्म हो सकती है। रेलवे में करीब ढाई करोड़ से लूप लाइन बनाने का आदेश हुआ है। दक्षिण पूर्व जोन के रेल जीएम एके मिश्रा और चक्रधरपुर के डीआरएम लगातार मानीकुई, कुनकी और कांड्रा समेत अन्य छोटे स्टेशनों का निरीक्षण कर रहे हैं। लूप लाइन बनाने की योजना को लेकर रेल जीएम ने सोमवार को मंडलस्तरीय बैठक के बाद मानीकुई व कुनकी के बीच कई किमी तक पैदल लाइन निरीक्षण किया था। बताया जाता है कि लूप लाइन बनने से मालगाड़ियों को खड़ी करने के साथ यात्री ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने व समय से चलाने की योजना सफल होगी। इससे टाटानगर, आदित्यपुर, गम्हरिया एवं आसनबनी के आसपास भविष्य में लूप लाइन बनाने की योजना है। लूप लाइन के माध्यम मालगाड़ियों को यार्ड से आवागमन से सहूलियत होगी। इससे रेलवे चक्रधरपुर मंडल में कई लोडिंग प्वाइंट व गुड्स शेड के आसपास लूप लाइन बिछाने की तैयारी है। बड़े स्टेशनों के पास लूप लाइन होने से यात्री ट्रेनों का परिचालन सुगम व तेज होगा।
चांडिल में जल्द होगा लाइन ब्लॉक
रेलवे निर्माण कार्य को लेकर चांडिल में जल्द लाइन ब्लॉक होगा। इससे टाटानगर से बिहार व झारखंड मार्ग की आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। अभी चक्रधरपुर, रांची व आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण रेलवे कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ बदले मार्ग पर चला रहा है। इससे सैकड़ों यात्री रोज परेशान हो रहे हैं। बताया जाता है कि लाइन ब्लॉक रेलवे सुरक्षित परिचालन योजना से नया निर्माण करने के साथ पुराने सिस्टम में सुधार करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।