पुरी में बनेगा रेलकर्मियों के लिए 40 बेड का हॉलिडे होम
जमशेदपुर में पुरी में रेलकर्मियों के लिए 40 बेड का हॉलिडे होम बनेगा। हॉलिडे होम में रूम की बुकिंग और अन्य जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। इसके अलावा, कर्मचारियों के बच्चों के लिए शिक्षा सहायता में 1200...
जमशेदपुर। पुरी में रेलकर्मियों के लिए 40 बेड का हॉलिडे होम बनेगा। जबकि हॉलिडे होम में रूम की उपलब्धता, बुकिंग और अकाउंट की सूचनाएं ऑनलाइन होगी। बुधवार को पुरी में आयोजित दक्षिण पूर्व रेलवे अर्बन बैंक के निदेशक व प्रतिनिधियों की एजीएम में यह निर्णय हुआ है। वहीं, वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा सहायता में 12 सौ का भुगतान, सदस्यों को शेयर राशि के 10 गुना से ज्यादा लोन देने, लोन पर ब्याज घटाकर 9 प्रतिशत करने और लाभांश तक बढ़ने की जानकारी दी गई। अर्बन बैंक की एजीएम में चक्रधरपुर मंडल के मेंस कांग्रेस संयोजक शशि मिश्रा व अन्य शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।