Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNetaji Subhash University Students Achieve Job Success with Ernst Young Placement Drive

फाइनेंस कंपनी में एनएसयू के 9 विद्यार्थियों का चयन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के छात्रों ने एर्नस्ट एंड यंग ग्लोबल लिमिटेड में चयनित होकर आश्चर्यजनक सफलता प्राप्त की है। विश्वविद्यालय के वाणिज्य और एमबीए विभाग के छात्रों को फाइनेंस कंसल्टेंसी में कोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 5 Dec 2024 04:28 PM
share Share
Follow Us on

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्ति में सहायता प्रदान करने हेतु निरंतर विश्वविद्यालय द्वारा रोजगार प्राप्ति सह प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते दिनों विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ईकाई द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सत्यम सिंह, नगमा बानो, निशा कुमारी, विशाल मंडल, मिताली लो, परमित भाटिया, रिया चव्हाण, एमबीए विभाग के ट्विंकल और सूर्यदीप मजूमदार का चयन फाइनेंस कंसल्टेंसी के क्षेत्र से संबंधित कंपनी एर्नस्ट एंड यंग ग्लोबल लिमिटेड में ऐश्योरेंस कोर ऑडिटर के पद पर हुआ है। चयनित सभी विद्यार्थियों को औसतन 5 लाख के वार्षिक अनुबंध पर रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विद्यार्थियों को भारत के ही अलग-अलग स्थानों में नियुक्त किया गया है।प्लेसमेंट के विषय में अधिक जानकारी देते हुए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट ईकाई के पदाधिकारियों ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी विभागों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को देश-विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों से रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। एर्नस्ट एंड यंग ग्लोबल लिमिटेड अंतर्राष्ट्रीय लेखा और पेशेवर परामर्श फर्मों में से एक है और इस क्षेत्र की चार प्रमुख कंपनियों में से एक है। आश्वासन, परामर्श और कर जैसी एकीकृत सेवा लाइनों के माध्यम से कंपनी जिम्मेदार विकास और जोखिम प्रबंधन का समर्थन करता है। ईवाई ग्लोबल डिलीवरी सर्विसेज (जीडीएस) प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ रोमांचक परियोजनाओं पर सहयोग करते हुए कई वैश्विक स्थानों पर विविध कैरियर के अवसर प्रदान करती है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को ऐसी प्रतिष्ठित संस्थानों से रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त होना यह हमारे लिए भी सम्मान का विषय है। हमारा लक्ष्य है कि हम अधिक से अधिक विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने की दिशा में उनका मार्गदर्शन कर सकें।

टेकसेवी और दूसरे क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार की प्रबल संभावनाएं: प्रो. पाणि

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पीके पाणि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को निरंतर नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं और अपनी प्रतिभा और कार्य कौशल के अनुसार विद्यार्थियों को देश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। टेकसेवी कम्पनियों और दूसरे क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अधिक से अधिक कम्पनियों से संपर्क स्थापित कर सकें जिससे कि हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।

शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का कौशल संवर्धन हमारा लक्ष्य: नागेंद्र सिंह

कंसल्टेंट विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है। वर्त्तमान समय की जरूरतों और रोजगार के क्षेत्र में पेशेवर व्यक्तियों की मांग के अनुरूप हमनें विश्वविद्यालय में फाईनेंस लिटरेसी, मार्केट स्ट्रेटेजी, डिजिटल मार्केटिंग, कैपिटल इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी जैसे कई दूसरे विषयों में भी शिक्षा प्रदान करने की दिशा में पहल किया है।हमारा प्रयास है कि हम न केवल विद्यार्थियों को उनकी व्यवहारिक शिक्षा प्राप्त करने में सहायक बनें बल्कि विद्यार्थियों के कौशल सवंर्धन के जरिये उन्हें इतना दक्ष बना सकें कि विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा के पश्चात विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में अधिक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए विद्यार्थियों को भी अपने स्तर से कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें