गोलमुरी नियोजनालय में 23 को लगेगा नीम ट्रेनी का भर्ती कैम्प
एनटीटीएफ की ओर से 23 फरवरी को गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में नीम...
एनटीटीएफ की ओर से 23 फरवरी को गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में नीम ट्रेनी के 40 सीटों पर भर्ती कैम्प लगाया जाएगा। इसकी जानकारी नियोजनालय द्वारा शनिवार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई। नियोजनालय द्वारा बताया गया कि सभी मेल-फीमेल इच्छुक उम्मीदवारों को सुबह 10 से 11.30 बजे तक भर्ती कैम्प के लिए पहुंचना अनिवार्य है। भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 2 वर्षीय आईटीआई में 70 प्रतिशत मार्क्स तथा इंटरमीडिएट (साइंस) में 60 प्रतिशत (सामान्य) व एससी-एसटी के लिए 50 प्रतिशत अंक निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु सीमा आईटीआई के लिए 18 से 25 वर्ष तथा इंटरमीडिएट के लिए 18 से 23 रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को टेल्को स्थित टाटा मोटर्स लिमिटेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही सभी उम्मीदवारों को कोरोना को देखते हुए सभी दिशा निर्देश पालन करने की अपील की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।