बिष्टूपुर में रास गरबा प्रतियोगिता, महिलाओं ने दी प्रस्तुति
बिष्टूपुर गुजराती सनातन समाज द्वारा नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया। चौथे दिन गुलाबी ड्रेस कोड में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। युगल प्रतियोगिता दो ग्रुप में बांटी गई। मां जगदम्बे की स्तुति के साथ...
बिष्टूपुर गुजराती सनातन समाज की ओर से नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के चौथे दिन रविवार को गुलाबी ड्रेस कोड के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। युगल प्रतियोगिता को दो ग्रुप में बांटा गया था। पहले ग्रुप में 36 से 45 वर्ष के कपल शामिल थे, जबकि दूसरे ग्रुप में 46 से 50 के कपल ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले मां जगदम्बे की स्तुति की गई। वहीं, फ्री स्टाइल गरबा का भी आयोजन हुआ। गुजराती समाज के लोगों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देर रात तक सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। अंत में मां अंबे की आरती उतारी गई और कार्यक्रम का समापन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।