Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNavratri Celebration Devotional Night with Bhajans in Golmuri

शारदीय नवरात्र के पहले दिन माता की लगी हाजरी , हुआ भव्य माता का जागरण

आज रात शारदीय नवरात्रि के पहले दिन गोलमुरी में मां भगवती का जागरण हुआ। मशहूर भजन गायक और गायिकाओं ने भजनों से भक्तों को झूमाया। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने मां की शक्ति की उपासना पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 4 Oct 2024 02:13 PM
share Share
Follow Us on

आज रात्रि शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर मां के पहले ही दिन माता का जागरण गोलमुरी स्थित विजय नगर में मां भगवती का जागरण संपन्न हुआ, जिसमे कोलकाता और पटना से मशहूर भजन गायक और गायिका अपने अपने सुमधुर आवाज से रात भर भजनों में सराबोर कर दिया भजन की शुरवात मंडली के परवाना जी ने माता जी को ज्योति जलाने के बाद जागो मां जागो से समा बंधा। वही कोलकाता से आए शुभम कुमार ने निमिया के दाढ़ी मईया डालेली ...जैसे गाने गाए रात भर भक्तो को अपने गानों में झुमाया। वही बीच बीच में झांकी का भी आनंद बातिवासियो ने उठाया । उक्त अवसर पर बतौर अतिथि भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मां के शक्ति की उपासना से ही सारे रोग दूर हो जाते है और वैसे देवी मां के पास भजन करना और उनकी पूजा करना निश्चित ही इस क्षेत्र में खुशहाली आएगी , आप सभी पर माता रानी को कृपा सदैव बनी रहे यही कामना करता हूं।

आयोजको द्वारा सभी अतिथियों का अंगवस्त्र दे सम्मानित किया और माता के दरबार में हाजिरी लगाने का अवसर प्राप्त किया जिसमे मुख्य रूप से आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ,हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल, भाजपा प्रवक्ता प्रेम झा, पूर्व गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रवीर चत्रजी, भगवती जागरण के संरक्षक सह भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय ने सभी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया और बताया की विगत 15 वर्षो से यह जागरण का अनुष्ठान पूरे विधि विधान से नवरात्रि के प्रथम दिन ही किया जाता है जिसमें पूरे विजय नगर वासी आंदित होकर इस आयोजन में भाग लेते है और जागरण का लुत्फ उठाते है ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से राजेश कुमार ,देबू प्रमाणिक,रवि राव, मुरली, गौरव,गाँधी जीतू,दिलीप, मंटू, छोटू प्रामाणिक,अभिरजन, प्रेम, शिबू समेत अन्य मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें