Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNavagraha Shanti Puja Held at Sidgoda Balaji Temple for Prosperity and Success

सिदगोड़ा बालाजी मंदिर में ब्रह्मोत्सव पर नवग्रह शांति पूजा

सिदगोड़ा बालाजी मंदिर में ब्रह्मोत्सव के चौथे दिन नवग्रह शांति पूजा का आयोजन किया गया। इस पूजा में मंदिर के सभी सदस्य शामिल हुए। सभापति कमला शर्मा ने कहा कि नवग्रह की पूजा से सुख, समृद्धि और सफलता...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 7 March 2025 01:03 PM
share Share
Follow Us on
सिदगोड़ा बालाजी मंदिर में ब्रह्मोत्सव पर नवग्रह शांति पूजा

सिदगोड़ा बालाजी मंदिर में ब्रह्मोत्सव का चौथा नवग्रह शांति पूजा का आयोजन किया गया। इस पूजा में बालाजी मंदिर के सभी सदस्य उपस्थित थे। सभापति कमला शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि नवग्रह की पूजा करने से सभी ग्रहों का आशीर्वाद मिलता है, जिससे जीवन में सुख समृद्धि और सफलता मिलती है। इसलिए हम लोगों ने पूरे झारखंड की सुख, शांति और समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की। इस पूजा में पुरोहितों द्वारा पूरे विधि विधान के साथ मंत्र उच्चारण किया गया। नवग्रह नव तरह के अनाज गेहूं,चावल, छोला, हरा ग्राम, बंगाल ग्राम, सफ़ेद बिन्स, काला तेल का बीज, घोड़ा ग्राम और कला ग्राम सरीखे सामग्री के साथ पूजा की गई। शाम चार बजे से चंडी हवन किया गया। चंडी हवन एक प्रमुख होम है, जिसमे समग्र सफलता पाने और जीवन में सभी प्रकार के दोषों और बाधाओं को दूर किया जाता है। यह होम व्यक्ति को शत्रुओं पर विजय पाने और इस होम में देवी दुर्गा के लिए एक व्यापक पूजा और होम किया जाता है। अंत में हवन स्थान पर 101 दीया जलाया गया। इस हवन में कामटी के पदमा, भानु, सोनी, साधना, रामादेवी, पार्वती, उमा, आरुणा, यस उमा, लता, दुर्गा, नूतन, प्रमिला, रानी, रामा, लक्ष्मी, प्रभाकर राव, डी रामु, रवि रामचंद्रन, मुकुंद राव इन्नी रवि, प्रसाद राव, नरसिंह राव, संतोष राव, अप्पा राव, उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें