Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरNational Sanitation Workers Commission Orders Timely and Minimum Wage Payment in Jamshedpur

सफाई कर्मचारियों को समय पर करें न्यूनतम मजदूरी का भुगतान : आयोग

जमशेदपुर में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पनवार ने सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी और बकाया का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से करने का आदेश दिया। उन्होंने समय पर मजदूरी, परिचय...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 31 Aug 2024 08:09 AM
share Share

जमशेदपुर।राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पनवार ने जिला प्रशासन और निकायों को आदेश दिया कि सफाई कर्मचारियों को बकाये के साथ न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाए। उन्होंने 468 प्रतिदिन की दर से न्यूनतम मजदूरी के भुगतान बैंक खाते के माध्यम से करने का आदेश दिया है। यह भी आदेश दिया है कि मजदूरी का भुगतान समय पर अर्थात हर माह एक से 7 तारीख के बीच किया जाए। साथ ही उन्हें परिचय पत्र और मौसम के अनुसार यूनिफॉर्म जैसे जाड़े में गर्म कपड़े, बरसात में रेनकोट आदि उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है। इसके अलावा सफाई मजदूर के लिए चेंजिंग रूम और सामुदायिक भवन निर्माण कराने को कहा है। उन्होंने ये आदेश शनिवार को समाहरणालय सभागार में सफाई मजदूरों, उनके प्रतिनिधियों और सरकारी उच्च अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए। आयोग ने सफाई मजदूर को सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उसका लाभ दिलाने के लिए भी कहा है। वे आज ही टाउन हॉल में सफाई मजदूर को अलग से संबोधित करेंगी। बैठक में उपायुक्त अनन्य मित्तल, सीनियर एसपी किशोर कौशल, मानगो नगर निगम के अपर आयुक्त रणजीत लोहरा, जमशेदपुर अक्षेस के उप आयुक्त कृष्ण कुमार, डीडीसी, एलडीएम सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें