Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरNational Conference on Geotechnical Engineering Held at NIT Jamshedpur

एनआईटी में भू-तकनीक पर राष्ट्रीय सम्मेलन

एनआईटी जमशेदपुर में भू-तकनीकी अभियंत्रण पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें नई भू-तकनीक की जरूरतों और देश के विकास के लिए बुनियादी ढांचे के सुधार पर चर्चा की गई। सम्मेलन में प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 8 Sep 2024 06:29 PM
share Share

एनआईटी जमशेदपुर में जियो टेक्नोलोजिकल इंजीनियरिंग (भू-तकनीक अभियंत्रण) पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन सिविल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया। इसमें भू-तकनीक के क्षेत्र की नई जरूरतों पर चर्चा की गई, वहीं नवीन भू-तकनीक के माध्यम से देश के विकास के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की जरूरत पर मंथन किया गया। सम्मेलन में आईआईटी और एनआईटी के प्रमुख वक्ता शामिल हुए। एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसमें प्रो. एमके सिन्हा, प्रो. अनिल कुमार चौधरी, डॉ. संजय कुमार, प्रो. वीरेंद्र कुमार, डॉ. एस माधुरी, डॉ. एके चौधरी, डॉ. केके शर्मा ने विचार रखे। इस संरचनात्मक और भू-तकनीकी इंजीनियरिंग सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य उन्नत संरचनात्मक सामग्री, स्मार्ट सामग्री, निर्माण प्रौद्योगिकी में स्थायी सामग्री, औद्योगिक कचरे का उपयोग, ग्रीन कंक्रीट, भूकंप प्रतिरोधी विश्लेषण और डिजाइन, संरचनाओं और नींव का विश्लेषण करना था। सम्मेलन में प्रतिभागियों द्वारा प्राप्त अनुसंधान पत्रों की संख्या 40 रही, जिसमें पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, गोवा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र आदि के प्रतिभागी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें