बिलासपुर जोन की ट्रेनों में लगेगा कवच
हावड़ा-मुंबई मार्ग में नागपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन कवच परियोजना को चिन्हित किया गया है जिससे नागपुर, रायपुर, बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच सुरक्षित ट्रेन परिचालन की शुरुआत होगी।
जमशेदपुर। सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए हावड़ा-मुंबई मार्ग में नागपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन कवच (ट्रेन कोलाईजन एवोइडेंस सिस्टम)परियोजना में चिन्हित हुआ है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से कचव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में भेजा गया है। इससे नागपुर, रायपुर, बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच जल्द ही काम शुरू होगा। अभी दक्षिण भारत मार्ग की कई लाइन पर कवच लगा है। कवच की सुविधा होने पर अगर ड्राइवर कहीं स्पीड कंट्रोल करना या ब्रेक लगाने में देर भी कर दे तो कवच की ब्रेक इंटरफेस यूनिट द्वारा ट्रेन को ऑटोमेटिक कंट्रोल कर लेती है। रेलवे बोर्ड से बुधवार को कवच प्रणाली को विस्तृत जानकारी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।