Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरnaac team gave Cultural College compliment to ghatshila collge .

घाटशिला कॉलेज को नैक से ' संस्कारी कॉलेज' का दर्जा

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की दो सदस्यीय टीम दूसरे दिन मंगलवार को साढ़े तीन बजे बारिश के बीच घाटशिला कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंची। टीम में प्रो. एस. शिंदे (महाराष्ट्र) एवं...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरWed, 13 Sep 2017 06:12 PM
share Share

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की दो सदस्यीय टीम दूसरे दिन मंगलवार को साढ़े तीन बजे बारिश के बीच घाटशिला कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंची। टीम में प्रो. एस. शिंदे (महाराष्ट्र) एवं क्रिस्टिन कोटिना (कोलकाता) ने दूसरे दिन शेष विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद बैठक के दौरान प्रो. एस. शिंदे ने कहा कि घाटशिला कॉलेज का माहौल काफी बेहतर है। यहां के छात्र-छात्राओ में बेहतर शिक्षा की ललक है। विद्यार्थी संस्कारित है। बेहतर कॉलेज का मतलब यह नहीं होता है कि कॉलेज में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग हो और मार्डन शिक्षक हो। कॉलेज में संस्कार युक्त बेहतर शिक्षा शिक्षक दें और माहौल के अनुरूप ढ़लकर काम करें। इस कॉलेज में आधारभूत संरचना की कमी है लेकिन, प्राचार्य बेहतर लीडर बनकर उस कमी को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घाटशिला कॉलेज के छात्रावास में सुविधाओं की काफी कमी है। उसे समय रहते पूरा किया जाना चाहिए। इससे पूर्व दो दिनों तक टीम द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद तैयार रिपोर्ट की एक कॉपी नैक को एवं एक सिलबंद कॉपी प्राचार्य को दिए गए। लेकिन प्राचार्य कॉलेज के ग्रेड तय होने तक उसे खोल नहीं सकते। इसमें लगभग माह भर का समय लग सकता है। मौके पर प्राचार्य विनोद कुमार, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. एमएन सिंह, प्रो. इंदल पासवान, प्रो. एडीपी सिंह, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. एसपी सिंह सहित अन्य टीम के साथ रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें