सांसों में मेरे श्याम समायो, दिल में खाटू धाम पर झूमे भक्त
चढ़वा दे बाबा श्याम निशान तेरो चढ़वा दे, हारे का सहारा खाटू वाला श्याम हमारा, भरदे रे श्याम झोली भरदे ना बहलाओ बातों में आदि भटली वाले बाबा श्याम के भजनों पर गुरुवार की रात बिष्टूपुर राजस्थान भवन में...
चढ़वा दे बाबा श्याम निशान तेरो चढ़वा दे, हारे का सहारा खाटू वाला श्याम हमारा, भरदे रे श्याम झोली भरदे ना बहलाओ बातों में आदि भटली वाले बाबा श्याम के भजनों पर गुरुवार की रात बिष्टूपुर राजस्थान भवन में भक्त झूमते रहे।
श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर ने 70वां मासिक श्याम महोत्सव का आयोजन किया था। बिहारी लाल एवं विश्वनाथ शर्मा की ओर से आयोजित मासिक कीर्तन महोत्सव मनाया गया। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। भजन गायक महाबीर अग्रवाल, नीरज जालान, सोमी कुमारी और अनीस गाडोदिया ने बाबा श्याम के भजनों को प्रस्तुत किया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत और श्याम रसोई प्रसाद था।
मौके पर राजेश पसारी, गगन रस्तोगी, बिहारी लाल, विश्वनाथ शर्मा, महेश सिंहानिया, मुरारी अग्रवाल, मनोज पालसनिया, मेघा सिघानिया, मिट्ठू अग्रवाल, प्रवीण भालोटिया व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।