बकरीद में दिखावे से परहेज करें मुसलमान
शहर के उलेमाओं ने मुसलमानों से ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार सादगी से मनाने की अपील की है। किसी तरह के दिखावे और गुमान से परहेज करने की ताकीद की है। कहा-ईद-ए-कुरबां में त्याग और बलिदान की भावना...
शहर के उलेमाओं ने मुसलमानों से ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार सादगी से मनाने की अपील की है। किसी तरह के दिखावे और गुमान से परहेज करने की ताकीद की है। कहा-ईद-ए-कुरबां में त्याग और बलिदान की भावना विकसित करने का संकल्प लें।
हजरत इब्राहीम की सुन्नत कुर्बानी : मुफ्ती
ईद-उल-अजहा की नमाज के लिए कोई तामझाम न करें। मस्जिद में मौका मिले तो पढ़ें, वरना घर में ही दो रिकत वाजिब नमाज अदा कर लें। कोविड-19 महामारी को देखते हुए गैरजरूरी भीड़ से बचने की कोशिश करें। अल्लाह की राह में जानवर की कुर्बानी कर रहे हैं तो हजरत इब्राहिम की सुन्नत का मान रखते हुए गरीबों और जरूरतमंदों का सेवा करें।
बकरा बाजार गुलजार, खरीदार कम
बकरीद को लेकर बकरा बाजार गुलजार हो गया है। गंडक रोड, साकची आमबगान, गांधी मैदान मानगो, बस अड्डा, धतकीडीह और जुगसलाई में खरीदार पहुंच रहे हैं, महंगाई के कारण उत्साह कमी है। बाजार बूम नहीं हुआ है। बकरा व्यवसायी अलाउद्दीन ने बताया कि अनलॉक-2 के कारण दूसरे प्रदेशों से बकरा नहीं मंगा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।