Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMurder Mystery Rohit Kumar Singh Shot Dead in Bagbera Police Investigate

कीताडीह में स्कूली वैन चालक की गोली मारकर हत्या

बागबेड़ा थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय रोहित कुमार सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रोहित, जो स्कूल बच्चों का वैन चलाता था, रात में खटाल में सोया था। उसके परिवार ने उसे गंभीर अवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 15 Oct 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वाला पट्टी में रोहित कुमार सिंह (22) की रविवार रात एक बजे अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रोहित सिंह स्कूली बच्चों का वैन चलाता था। रात में वह खटाल में सोया था कि किसी ने सिर में गोली मार दी। सुबह 6 बजे जब रोहित की मां उसे उठाने पहुंची, तो उसे खून से लथपथ देखा। परिजन इलाज के लिए उसे टीएमएच ले गए, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। रोहित की हत्या के बाद ग्वालापट्टी में दहशत का माहौल है। हत्या की सूचना पाकर डीएसपी तौकीर आलम और बागबेड़ा थाना प्रभारी सीपी सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर छानबीन में पुलिस को एक खोखा मिला। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, ताकि हत्याकांड में फरार आरोपियों के ठिकाने का सुराग मिल सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं, आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।

मनीष व कुंदन के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने रोहित सिंह की हत्या का मामला उसके भाई सुनील सिंह के बयान पर दर्ज किया है। सुनील ने एफआईआर में हत्या का आरोप मनीष कुमार उर्फ राइडर और कुंदन सिंह पर लगाया है। बताया जाता है कि मनीष और रोहित आपस में दोस्त थे। पुलिस के अनुसार उनकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

पड़ोसी से था जमीन को लेकर विवाद

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि रोहित का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है, लेकिन पड़ोसी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। एक सप्ताह पूर्व दोनों में झगड़ा भी हुआ था। इससे पड़ोसी भी पुलिस के निशाने पर है। फिलहाल पुलिस रोहित की हत्या मामले में कई एंगल से जांच कर रही है। रोहित के परिजनों ने किसी अन्य पर हत्या का संदेह नहीं जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें