बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 13 से 22 सितंबर तक रहेगी रद्द
टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली बिलासपुर-पटना साप्ताहिक ट्रेन अपडाउन में 13 से 22 सितंबर रद्द रहेगी। हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस अपडाउन में 13 से 22 सितंबर व
टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली बिलासपुर-पटना साप्ताहिक ट्रेन अप-डाउन में 13 से 22 सितंबर रद्द रहेगी। हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस अपडाउन में 13 से 22 सितंबर व संतरागाछी-पुणे हमसफर भी 14 से 23 सितंबर तक नहीं चलेगी। संतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन सितंबर में छह दिन रद्द होगा। संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस को पहले 4 व 5 सितंबर को रद्द करने का आदेश था, लेकिन शुक्रवार को गार्डेनरीच से संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस को 11,18 व 25 सितंबर और जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस को 12, 19 व 26 सितंबर को रद्द करने का आदेश आया है। वहीं, पुणे आजाद हिन्द, हावड़ा-दुरंतो और मुंबई मेल को बदले मार्ग से चलाने का आदेश है। इधर, चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-इतवारी और बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त समेत 7, 14, 21 व 28 सितंबर को रद्द रहेगी। इधर, एक दूसरे आदेश में टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 से 28 सितंबर और टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर तक लगातार रद्द रहेगी। टाटा-गुवा मेमू ट्रेन 1, 9, 15, 22 व 29 सितंबर, टाटा-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन 9, 11, 18 व 25 सितंबर, टाटा-राउरकेला मेमू ट्रेन 9, 11, 18 व 25 सितंबर को रद्द होगी।
रांची लाइन ब्लॉक से टाटा-हटिया मेमू ट्रेन 4 नवंबर और टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को 3 सितंबर को रद्द करने का आदेश है। दूसरी ओर, संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 12 सितंबर, शालीमार-भुज एक्सप्रेस 10 सितंबर, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 1 सितंबर तक रद्द होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।