Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMothers Day Celebration Highlights the Greatness of Motherhood in Jamshedpur

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मदर्स डे मनाया गया

जमशेदपुर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मदर्स डे का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राजयोग ध्यान से हुई और माताओं को समर्पित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 11 May 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मदर्स डे मनाया गया

जमशेदपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मातृत्व की महानता को समर्पित मदर्स डे का भव्य आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र वातावरण में राजयोग ध्यान से हुई, जिसके पश्चात माताओं को समर्पित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। वक्ताओं ने मातृत्व की भूमिका, संस्कार निर्माण में मां के योगदान एवं आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा में मां की महत्ता पर प्रकाश डाला।मुख्य वक्ता कदमा सेवाकेंद्र प्रभारी संजू दीदी ने कहा मां केवल जन्मदात्री ही नहीं, बल्कि वह प्रथम गुरु, मार्गदर्शक और ईश्वर के साक्षात स्वरूप की अनुभूति कराती है।

इस आयोजन में विशेष रूप से उन माताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज और परिवार में सकारात्मक परिवर्तन लाने में योगदान दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं को उनके प्रेम, त्याग और सेवा के लिए सम्मानित करना था। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितजनों द्वारा शांति संकल्प के साथ किया गया, जिसमें विश्व शांति और माताओं के सशक्तिकरण की प्रार्थना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें