Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMonthly Lokmanch Multilingual Poetry Gathering at Tulsi Bhawan

तुलसी भवन में 28 कलमकारों ने प्रस्तुत की स्वरचित कविताएं

साहित्य समिति तुलसी भवन ने प्रयाग कक्ष में मासिक लोकमंच का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार तिवारी ने की, जिसमें 28 कलमकारों ने विभिन्न मातृभाषाओं में काव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 12 May 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
तुलसी भवन में 28 कलमकारों ने प्रस्तुत की स्वरचित कविताएं

साहित्य समिति तुलसी भवन की ओर से संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक लोकमंच (बहुभाषी काव्य गोष्ठी) का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन नीलिमा पांडेय ने किया। इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य संस्थान के मानद महासचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के उपाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद द्वारा किया गया। मौके पर तुलसी भवन के न्यासी मुरलीधर केडिया तथा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मूनका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ डॉ. वीणा पांडेय भारती की सरस्वती वंदना एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण कर किया गया। इसके बाद 28 कलमकारों ने अपनी मातृभाषा में यथा भोजपुरी, मगही, मैथिली, पंजाबी, राजस्थानी, अंगिका, बज्जिका, उर्दू, हिन्दी वगैरह में रचित काव्य रचनाएं प्रस्तुत की।

काव्य पाठ करने वालों में शकुन्तला शर्मा, मंजु कुमारी, नीलाम्बर चौधरी, बलविन्दर सिंह, वसंत जमशेदपुरी, वीणा कुमारी नंदिनी, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, उदय प्रताप हयात, वीणा पाण्डेय भारती, संजय पाठक, शीतल प्रसाद दुबे, विमल किशोर विमल, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, सुनील सैलानी, हरभजन सिंह रहबर, वीणा कुमारी, यमुना तिवारी व्यथित एवं नीलिमा पाण्डेय प्रमुख रहे। कार्यक्रम के अंत में तुलसी भवन द्वारा पिछले वर्ष गोस्वामी तुलसीदास सारस्वत सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय स्तर के कवि डॉ. योगेन्द्र शर्मा अरुण रुड़की एवं हिन्दी भोजपुरी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. तैयब हुसैन पटना के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट की प्रार्थना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें