ट्रेन में अश्लील फिल्म देख बच्ची से छेड़खानी, गिरफ्तार
हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस में परिवार के साथ सफर कर रही बच्ची के साथ छेड़खानी की गई। छेड़खानी बंगाल का यात्री कमल साधू खान अश्लील फिल्म देखकर कर रहा था। माता-पिता की शिकायत पर ट्रेन एस्कॉर्टिंग...
हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस में परिवार के साथ सफर कर रही बच्ची के साथ छेड़खानी की गई। छेड़खानी बंगाल का यात्री कमल साधू खान अश्लील फिल्म देखकर कर रहा था। माता-पिता की शिकायत पर ट्रेन एस्कॉर्टिंग पार्टी ने कमल को पकड़ कर राउरकेला जीआरपी के हवाले कर दिया है। घटना शनिवार रात्रि ढाई बजे चक्रधरपुर के पास एस-1 कोच में हुई। इधर, राउरकेला जीआरपी जीरो एफआईआर दर्ज कर उसे चक्रधरपुर भेजने की तैयारी कर रही थी। हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस के एस वन कोच में दस वर्षीय बच्ची अपने माता-पिता के साथ हावड़ा से चांपा के लिए सफर कर रही थी। वहीं, उसी बोगी के उसी कूप में बर्थ नंबर-53 पर बंगाल निवासी कमल साधू खान नामक युवक भी पुणे के लिए हावड़ा में सवार हुआ था। शनिवार रात्रि दस बजे हावड़ा से खुली ट्रेन रात्रि ढाई बजे चक्रधरपुर पहुंची थी, तभी मां की नींद खुली। मां ने देखा कि उसकी बेटी के साथ कमल साधु अश्लील हरकत कर रहा है। उसने ाति को जगाया और उन्होने पिता ने 182 पर फोन कर दी इसके बाद आरपीएफ ने कमल को हिरासत में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।