मोहन बगान ने तीन गोल से जमशेदपुर एफसी को हराया
कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगन में मोहनबागान सुपर जायंट्स ने जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हराया। टाम एल्ड्रेड, लिस्टन कोलाको और जेमी मैकलारेन ने गोल दागे। मनवीर सिंह ने दो असिस्ट देकर टीम की जीत में...
जमशेदपुर। कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मोहनबागान सुपर जायंट्स ने जमशेदपुर एफसी को 3-0 से करारी शिकस्त दी। टाम एल्ड्रेड, लिस्टन कोलाको और जेमी मैकलारेन के गोलों की बदौलत मेरिनर्स ने इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए। जमशेदपुर की रक्षापंक्ति बागान के आक्रामक तेवर के आगे बेबस नजर आई। मैन आफ द मैच मनवीर सिंह ने दो असिस्ट के साथ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब बागान का सामना 30 नवंबर को चेन्नईयन एफसी से होगा, जबकि जमशेदपुर दो दिसंबर को मोहम्मडन एससी से भिड़ेगी। मैच की शुरुआत धीमी रही, लेकिन 15वें मिनट में टाम एल्ड्रेड ने बागान को बढ़त दिला दी। दिमित्रिओस पेट्राटोस के कॉर्नर पर जमशेदपुर के डिफेंडर गेंद को क्लीयर करने में नाकाम रहे और दीपक टांगरी के लॉन्ग-रेंज शाट को अल्बर्टो रोड्रिग्ज ने एल्ड्रेड के लिए हेडर के लिए सर्व किया, जिसे एल्ड्रेड ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। इस गोल के बाद बागान के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने आक्रामक खेल जारी रखा। पहले हाफ के इंजरी टाइम में लिस्टन कोलाको ने जमशेदपुर के डिफेंस को छकाते हुए एक शानदार गोल दागा और बागान की बढ़त को दोगुना कर दिया।दूसरे हाफ में भी बागान का दबदबा कायम रहा। 75वें मिनट में टांगरी के बेहतरीन पास पर मनवीर सिंह ने गोलकीपर अल्बिनो गोम्स को छकाते हुए गेंद मैकलारेन को पास की, जिन्होंने आसानी से गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। मैच के अंतिम क्षणों में रेई तचिकावा के लांग-रेंज शाट को विशाल कैथ ने बचाकर बागान की क्लीन शीट सुनिश्चित की। मनवीर सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने दो असिस्ट के अलावा कई मौके बनाए और अपनी टीम के आक्रमण को धार दी। मोहन बागान सुपर जायंट्स अब 30 नवंबर को चेन्नईयन एफसी से भिड़ेगी, जबकि जमशेदपुर एफसी का अगला मुकाबला दो दिसंबर को मोहम्मडन एससी से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।