आधुनिक के इंजीनियरों ने बनाया हाथ धुलाई उपकरण

बिजली बनाने वाली कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लि. पदमपुर, कांड्रा ने कर्मचारियों व ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर सेनिटाइजेशन की पुख्ता व्यवस्था की है। कंपनी के इंजीनियरों ने एक पांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 11 April 2020 06:46 PM
share Share

बिजली बनाने वाली कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लि. पदमपुर, कांड्रा ने कर्मचारियों व ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर सेनिटाइजेशन की पुख्ता व्यवस्था की है। कंपनी के इंजीनियरों ने एक पांव संचालित हाथ धोने का एक विशेष उपकरण ईजाद किया है। असल में कंपनी के इंजीनियरों ने एक सेनिटाइज़र प्लेटफार्म का निर्माण किया है जिससे गुजारकर हर कर्मचारी को विषाणुमुक्त किया जा रहा है। कंपनी के एमडी राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि इस नाजुक घड़ी में कर्मचारियों और ग्रामीणों की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रबंधन की ओर से हर एहतियाती और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना के संक्रमण से गावों और कर्मचारियों को बचाये रखने के लिए कंपनी के सफाईकर्मी लगातार काम कर रहे हैं। शुक्रवार को कम्पनी के आस-पास के गांवों विशेष रूप से पदमपुर और बड़ा हरिहरपुर को फायर ब्रिगेड गाड़ी की मदद से रसायनों का छिड़काव किया गया ताकि गांववासी सुरक्षित महसूस करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें