Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMobile Theft Attempt Foiled Accused Caught in Odisha

टायर दुकान से मोबाइल चोरी कर भाग रहा युवक को दुकानदार ने दौड़ाकर पकड़ा, पुलिस ने भेजा जेल

गुवा के बडा़जामदा ओपी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक टायर दुकान से मोबाइल फोन चुराने की कोशिश के दौरान आरोपी नवीन महाकुड़ को दुकानदार ने पकड़ लिया। आरोपी का साथी मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहा। नवीन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 11 Jan 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on

गुवा संवाददाता। बडा़जामदा ओपी अन्तर्गत अस्पताल चौक में स्थित शनिवार सुबह 10 बजे एक टायर दुकान से मोबाइल फोन की चोरी कर भाग रहा आरोपी नवीन महाकुड़ (उम्र 24 वर्ष) पिता दुर्योधन महाकुड़, मटकमबेडा, थाना बोलानी, जिला क्योंझर (ओडिशा) को दुकानदार ने दौडा़ कर पकडा़। जबकि उसका एक साथी मोटरसाईकिल से भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नवीन महाकुड़ को गुवा (बड़ा जामदा) थाना कांड संख्या 03/25 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा। घटना के बाबत बताया गया कि बडा़जामदा अस्पताल चौक पर अख्तर मियां का टायर दुकान है। इस दुकान में अख्तर का बेटा शमशाद अंसारी अपना मोबाईल फोन चौकी पर रखकर काम कर रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाईकल पर सवार दो युवक वहाँ आये। एक युवक मोटरसाईकल पर बैठा रहा, तथा दूसरा युवक मोटरसाईकल से उतर टायर दुकान में घुसा। वह शमशाद अंसारी से नया ट्यूब देने को कहा। शमशाद ने ट्यूब नहीं होने की बात कही। इसी बीच वह चौकी पर रखा मोबाइल लेकर मोटरसाईकल की तरफ भागने लगा। अपना मोबाइल चौकी पर नहीं देख शमशाद ने नवीन के पीछे दौडा़ एवं उसे पकड़ जमीन पर गिरा दिया। इस बीच नवीन का साथी मोटरसाईकल लेकर भागने में सफल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें