Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरMithila Cultural Council Hosts Grand Sama-Chakeva Festival on Kartik Purnima
मिथिला सांस्कृतिक परिषद आज करेगा सामा चकेवा को विदाई
जमशेदपुर में मिथिला सांस्कृतिक परिषद कार्तिक पूर्णिमा पर सामा-चकेवा पर्व का आयोजन करेगी। यह कार्यक्रम भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित है और विद्यापति भवन में अपराह्न चार बजे से शुरू होगा। महिलाएं...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 15 Nov 2024 12:38 PM
Share
जमशेदपुर। मिथिला सांस्कृतिक परिषद आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक भव्य आयोजन करेगा। यह आयोजन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर आधारित पर्व सामा-चकेवा को लेकर है। अपराह्न चार बजे से गोलमुरी के टिनप्लेट स्थित विद्यापति भवन में परिषद की ओर से इसका आयोजन किया गया है। वहां पर मिथिला समाज की महिलाएं सामा-चकेवा के साथ पहुंचेंगीं और देर शाम तक सामा-चकेवा के गीत गाकर उसे विदाई देंगीं। छठ के अगले दिन से ही सामा-चकेवा, चुगला और अन्य की प्रतिमाओं के साथ मिथला मूल के लोगों के घरों में प्रतिदिन शाम में महिलाएं गीत-नाद गा रहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।