Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMinor missing apprehension of kidnapping

परसूडीह से नाबालिग लापता, अपहरण की आशंका

परसूडीह थाना अंतर्गत सरजामदा बांध टोला की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग नौ दिसंबर से लापता है। नाबालिग के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 21 Dec 2019 04:22 PM
share Share
Follow Us on

परसूडीह थाना अंतर्गत सरजामदा बांध टोला की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग नौ दिसंबर से लापता है। नाबालिग के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नाबालिग के पिता लक्ष्मण साहू के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग के पिता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वे मजदूरी करते हैं। घर से उनकी पुत्री नौ दिसंबर को सुबह 10 बजे के आसपास सहेली के घर में शादी होने की बात कहकर घर से निकली थी। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने यह सोचकर शिकायत नहीं दर्ज कराई कि वह सहेली के घर शादी में गई है, कुछ दिनों बाद आ जायेगी। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें