Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरMini liquor factory busted in Haldipokhar one arrested

हल्दीपोखर में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

आबकारी विभाग ने मंगलवार को कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर में चल रही अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। उस शराब फैक्ट्री को चला रहे राजा रोय नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 16 Sep 2020 04:53 PM
share Share

आबकारी विभाग ने मंगलवार को कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर में चल रही अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। उस शराब फैक्ट्री को चला रहे राजा रोय नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से 10 लीटर बोतल में पैक और 30 लीटर कंटेनर में तैयार विदेशी शराब, विभिन्न ब्रांड के लेबल, स्टीकर और एक बाइक बरामद की गई है। सभी को जब्त कर आबकारी विभाग के साकची स्थित कार्यालय लाया गया। अधिकारियों के अनुसार जब्त बाइक पर एक युवक शराब बेचने ले जा रहा था। इसी दौरान टीम वहां पहुंची। युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। इधर, अन्य कार्रवाई में गोविंदपुर थाना अंतर्गत लुआबासा एवं केशी कुदर गांव में छापामारी कर नदी किनारे चल रही दो अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। शराब बेचने वाले मौके से भाग निकले। वहां से शराब बनाने वाले कई सामान को जब्त कर लिया गया। एक हजार किलो जावा और 50 लीटर देसी शराब को नष्ट कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें