तीन दिन में नहीं भेजा शोकॉज का जवाब
एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने एनएमसी के शोकॉज का जवाब नहीं दिया है। प्राचार्य ने कहा कि जल्द ही जवाब दिया जाएगा। एनएमसी ने चार मेडिकल कॉलेजों से स्टाइपेंड की जानकारी मांगी थी, लेकिन समय पर जवाब नहीं मिलने पर...
एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने एनएमसी के शोकॉज का जवाब नहीं दिया है। प्राचार्य ने कहा कि जवाब जल्द दे दिया जाएगा। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने झारखंड के चार मेडिकल कॉलेजों को अंडर ग्रेजुएट इंटर्न, पीजी रेजिडेंट्स और सीनियर रेजिडेंट्स छात्रों को दी जाने वाली स्टाइपेंड की हरी महीने के पांच तारीख को मांगी जानकारी नहीं देने के कारण शोकॉज किया है। एनएमसी ने 28 को पत्र जारी करते हुए तीन दिन में इसका जवाब मांगा था, लेकिन तीसरे दिन शनिवार को प्राचार्य डॉ. डी हांसदा ने कहा कि उन्हें पहले यह नहीं कहा गया था कि हर महीने इसकी जानकारी देनी है। उन्होंने कुछ महीने पहले इसकी जानकारी भेजी थी। कहा कि अभी शोकॉज का जवाब नहीं भेजा है जल्द ही भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।