Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMGMC MBBS Students Face Exam Delays and Pending Results

एमजीएम मेडिकल कॉलेज : सालभर बाद निकला एमबीबीएस का रिजल्ट अधूरा

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्रों के रिजल्ट फेल या पेंडिंग हैं। 2019 बैच में 50 छात्रों में से 46 पास हुए, जबकि 2020 बैच के 97 में से 30 छात्रों का रिजल्ट नहीं आया। कोल्हान विश्वविद्यालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 22 Dec 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के विभिन्न सत्र के काफी विद्यार्थियों का रिजल्ट फेल या पेंडिंग (हेल्ड अप) है। इन विद्यार्थियों ने कोल्हान विश्वविद्यालय जाकर इसकी जानकारी ली। अब इन फेल छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के विभिन्न सत्र के छात्रों की परीक्षा कई महीने देर से हुई। रिजल्ट भी निकलने में देर के कारण उनका सत्र करीब एक साल विलंबित हो गया। अब बहुत छात्रों के रिजल्ट पर फेल या पेंडिंग लिख दिया गया है। 2019 बैच के 50 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 46 छात्रों ने पास कर लिया है और शेष छात्र फेल कर गए हैं। वहीं, 2020 बैच के 97 छात्रों में 30 छात्रों का रिजल्ट नहीं आया है। इनमें से 28 का इंटरनल में नंबर कम है तो वहीं दो अलग विषयों में फेल हैं। 2021 बैच के 100 छात्रों में 11 का रिजल्ट नहीं निकला है। ये कुछ विषयों में फेल हैं। इन सभी छात्रों की जल्द ही विश्वविद्यालय परीक्षा लेगा। इसके बाद उनका रिजल्ट निकलेगा। 2020 बैच के 28 छात्रों का रिजल्ट ईएनटी विभाग की इंटरनल परीक्षा में कम नंबर आने के कारण पेंडिंग है।

विवि से नहीं पेंडिंग है छात्रों का रिजल्ट : केयू

इधर, कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके चौधरी ने बताया कि इसमें यहां से रिजल्ट पेंडिंग नहीं है। एमबीबीएस के छात्रों के लिए मेडिकल डीन वहां के प्राचार्य ही होते हैं। उनकी अनुमति और सहमति से ही यह रिजल्ट जारी होता है। इसलिए उनकी अनुमति के बाद ही रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट यहां से पेंडिंग नहीं है। बल्कि कॉलेज से ही यह रिजल्ट अटका है या फिर छात्र उस विषय में फेल हैं। इनकी फिर से परीक्षा होगी, जिसमें वे अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं। इधर, ईएनटी विभाग के इंटरनल की परीक्षा को लेकर छात्रों को यह आश्वासन मिला है कि अगले सप्ताह में उनलोगों की परीक्षा लेकर उनका नंबर फिर से विवि में भेज दिया जाएगा, ताकि उनका रिजल्ट प्रकाशित हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें