Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरMGM Medical College Dormitories to Undergo Urgent Repairs with 6 07 Crore Budget

छह करोड़ मिले, एमजीएम मेडिकल कॉलेज छात्रावास की मरम्मत जल्द

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा। प्राचार्य डॉ. दिवाकर हांसदा स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखेंगे। छात्रावासों में बारिश के कारण पानी भर गया था, जिससे छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 08:15 PM
share Share

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों की मरम्मत का काम जल्द होगा। इसके लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवाकर हांसदा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखेंगे। प्राचार्य ने बताया कि छात्रावास, ऑडिटोरियम और गेस्ट हाउस की मरम्मत के लिए छह करोड़ सात लाख रुपये मिले हैं। इसे उपायुक्त द्वारा इंजीनियरिंग विभाग को भेज दिया गया है। वह इस संबंध में प्रधान सचिव को पत्र लिखकर घटना की जानकारी देते हुए इसकी मरम्मत का काम जल्द कराने की मांग करेंगे। कहा कि पहले के प्राचार्य के पास वित्तीय अधिकार नहीं होने के कारण परेशानी हो रही थी। लेकिन अब वह सभी रुके काम को जल्द पूरा किया जाएगा। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के कारण कमरे और बरामदे में पानी भर गया। सोमवार को पुरुष छात्रावास के कमरे और मेस के किचन में पानी भर गया था। ऐसी स्थिति में छात्रों को कमरा खाली कराकर दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया। वहीं, किचन में से पानी निकालकर खाना बनाया गया। वहीं डाइनिंग हॉल में भी छत से टपककर पानी भर गया था। कुछ यही स्थिति महिला छात्रावास में हुई। जहां छत से पानी टपकने के कारण कमरे में पानी आ गया था। ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रही छात्राएं परेशान थीं।

मंगलवार को प्राचार्य डॉ. दिवाकर हांसदा ने छात्रावासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने छात्र-छात्राओं से बात कर वहां की परेशानी जानी और आश्वासन दिया कि जल्द ही छात्रावास की समस्या दूर कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें