Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMGM Hospital to Start Heart Disease Testing in February with New Equipment

डिमना एमजीएम में फरवरी से होगी ह्दय रोग की जांच

डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल की ओपीडी में फरवरी से ह्दय रोग की जांच शुरू हो सकती है। इसके लिए अस्पताल ने इको और ईसीजी मशीन खरीदने का निर्णय लिया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 10 Jan 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on

डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल की ओपीडी में फरवरी से ह्दय रोग की जांच शुरू हो सकती है। इसके लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज एक इको व एक ईसीजी मशीन की खरीदारी करेगा। मशीन की आपूर्ति और इंस्टॉल करने वाली एजेंसियों से 22 जनवरी तक कोटेशन मांगा गया है। ह्दय रोगियों की जांच व इलाज के लिए एक विशेषज्ञ डॉक्टर अनुबंध पर नियुक्त होंगे। नए एमजीएम अस्पताल में ह्दय रोग विशेषज्ञ सप्ताह में दो या तीन दिन ओपीडी में उपलब्ध होंगे। राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय में ह्दय रोग के डॉक्टर को अनुबंध पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू है। दरअसल, साकची स्थित कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में ह्दय रोग की जांच की सुविधा नहीं है। इससे दो वर्ष पूर्व कैथ लैब बनाकर ह्दय रोगियों की जांच व इलाज शुरू करने की योजना बनी थी। अस्पताल के पूर्व अधीक्षक ने कई जांच यंत्र खरीदने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था। एमजीएम अस्पताल में एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, वेंटिलेटर और एमआरआई मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 5 अक्तूबर 2024 को मेडिकल कॉलेज परिसर में नए एमजीएम अस्पताल भवन का उद्घाटन किया था। इससे मरीजों की सुविधा के लिए नए अस्पताल में 16 डॉक्टर के माध्यम प्रसूति, शिशु, मेडिसिन, हड्डी, चर्म, ईएनटी, सर्जरी की ओपीडी शुरू है। अब साकची के एमजीएम अस्पताल को 31 जनवरी तक नए भवन में शिफ्ट कराने का आदेश राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय से आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें