Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMGM Hospital to Resolve Water Issues by Connecting Borewells

मंगलवार तक एमजीएम में चार बोरिंग टंकी से जुड़ जाएंगे

एमजीएम अस्पताल में चार बोरिंग को मंगलवार तक टंकी से जोड़ा जाएगा, जिससे अस्पताल में पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी। आईटीडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बैठक में बताया कि दो बोरिंग पहले से जुड़ चुके हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 1 March 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
मंगलवार तक एमजीएम में चार बोरिंग टंकी से जुड़ जाएंगे

जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल में चार बोरिंग मंगलवार तक टंकी से जोड़ दिए जाएंगे। इसके बाद से अस्पताल में पानी पहुंचने की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी। इसको लेकर शनिवार को आईटीडीए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने एमजीएम अस्पताल डिमना में बैठक की। जिसमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अस्पताल की अधीक्षक भवन निर्माण एजेंसीज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने पानी की स्थिति की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि किए गए छह बोरिंग में से दो बोरिंग को टंकी से जोड़ दिया गया है वहीं दो बोरिंग को भी जल्द जोड़ा जाएगा। इसपर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने कहा कि मंगलवार तक दो अन्य बोरिंग को टंकी से जोड़ दिया जाए और पानी चालू किया जाए ताकि विभिन्न विभागों को शिफ्ट किया जा सके। जानकारी की मंगलवार तक चार बोरिंग जोड़ने के बाद अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में पानी आने लगेंगे। इसके बाद से इमरजेंसी और विभिन्न विभागों के वार्डों को यहां शिफ्ट किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें