एमजीएम अस्पताल में अब पहचान पत्र के साथ काम करेंगे कर्मचारी
एमजीएम अस्पताल के कर्मचारी अब आई कार्ड पहनकर काम करेंगे। यह निर्णय कर्मचारियों की पहचान को सुनिश्चित करने और मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए लिया गया है। अस्पताल में करीब 200 नियमित कर्मचारी हैं...
एमजीएम अस्पताल में कर्मचारी जल्द ही आई कार्ड लगाकर काम करेंगे। इसके लिए उन्हें जल्द ही पहचान पत्र दिया जाएगा। कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल में करीब 200 नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं। कर्मचारियों की पहचान नहीं होने से मरीजों को परेशानी होती है। कर्मचारियों की सुरक्षा और मरीजों को परेशानी से बचने के उद्देश्य से अधीक्षक ने यह निर्णय लिया है। इसे लेकर सभी कर्मचारियों की प्रोफाइल तैयार की जा रही है। अस्पताल के विभाग और पदनाम के साथ-साथ कर्मचारियों की तस्वीर भी आईकार्ड में होगी। जनवरी या फरवरी तक सभी कर्मचारियों को आईकार्ड मिल जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अस्पताल के विभिन्न विभागों में कई बार कर्मचारी उपस्थित तो रहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पहचान पाने के कारण मरीज इधर-उधर घूमते रहते हैं। अब आईकार्ड होने से मरीज उन्हें आसानी से पहचान सकेंगे।
कर्मचारियों पर लगे आरोपों की जांच होगी आसान
कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा कई बार अस्पताल में हंगामा हो चुका है। आईकार्ड नहीं होने से कर्मचारियों की पहचान नहीं हो पाती थी। किसी घटना में गड़बड़ी सामने आने पर कर्मचारी उपस्थित नहीं होने की बात कहते हैं। आईकार्ड से अब ऐसी स्थिति से बचा जा सकेगा। मरीजों की शिकायत पर जांच की जा सकेगी। यदि कोई कर्मचारी पर आरोप लगेगा तो उसकी आसानी से पहचान कर उसकी ठीक से जांच हो सकेगी। अस्पताल में आने-जाने वाले कर्मचारियों पर भी आसानी से नजर रखी जा सकेगी। एक विभाग के कर्मचारियों के दूसरे विभागों में इधर-उधर घूमने की भी शिकायत की जांच में भी सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।