डिमना के एमजीएम अस्पताल होगी पांच डीप बोरिंग
डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में पानी की समस्या को दूर करने के लिए जल्द ही पांच डीप बोरिंग की जाएगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने यह आदेश दिया था। नए अस्पताल के लिए डिमना लेक या स्वर्णरेखा...
डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल से पानी की समस्या दूर करने के लिए जल्द पांच डीप बोरिंग कराने की तैयारी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय सिंह ने यह आदेश पहले दिया था, जबकि नए अस्पताल के लिए डिमना लेक या स्वर्णरेखा नदी से पानी लेने की योजना बनी थी। दोनों विकल्प पर काम नहीं होने से अभी बोरिंग कराई जा रही है। एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवाकर हांसदा के अनुसार, डीप बोरिंग अस्थायी व्यवस्था है। भविष्य के लिए नदी व डैम से पानी लाने पर काम शुरू होगा। मालूम हो कि 5 अक्तूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेडिकल कॉलेज परिसर में नए एमजीएम अस्पताल भवन का उद्घाटन किया था। यहां आठ विभागों (मेडिसिन, प्रसूति, शिशु, हड्डी, चर्म, ईएनटी, सर्जरी व आई) की ओपीडी शुरू है। 31 जनवरी तक साकची स्थित एमजीएम अस्पताल को डिमना स्थित अस्पताल के नए भवन में शिफ्ट करने का आदेश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।