Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMGM Hospital Staff Union Meets Principal to Address Concerns and Demands

एमजीएम के प्राचार्य से मिले कर्मचारी संघ के सदस्य सौंपा ज्ञापन

एमजीएम अस्पताल में एमजीएम मेडिकल कॉलेज कर्मचारी संघ ने प्राचार्य से मुलाकात की और अपनी समस्याएँ रखीं। कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपकर धूल, जलस्तर और अनधिकृत बाहरी लोगों के प्रवेश की शिकायत की। प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 9 Jan 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on

एमजीएम अस्पताल में बुधवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज कर्मचारी संघ ने प्राचार्य से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं। ज्ञापन सौंप कर संघ के लोगों ने प्राचार्य को समस्याओं से अवगत कराया। प्राचार्य ने कहा कि वे कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर हैं और जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में अमरनाथ सिंह, उदय शंकर झा, प्रभात कुमार, दिनेश पाण्डे व अन्य शामिल थे। ज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य को बताया गया कि डिमना स्थित नए भवन के बाद निर्माण कंपनी की गाड़ियों के कारण धूल उड़ रहे हैं, इससे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। बच्चे बीमार हो रहे हैं। वहीं, सड़क की साफ-सफाई, बोरिंग कराने के कारण जलस्तर नीचे जाने की भी शिकायत की गई। इसके अलावा महाविद्यालय के आवासों में अनधिकृत बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने एवं कर्मचारियों के लिए एसीपी की मांग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें