Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMGM Hospital Shifts to New Building with 80 Lakh Worth Furniture and Equipment

एमजीएम डिमना के लिए आए नए फर्नीचर

डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल के लिए फर्नीचर सहित अन्य सामानों की खेप आनी शुरू हो गई है। 15 जनवरी से अस्पताल नए भवन में शिफ्ट होना शुरू होगा। अब तक 80 लाख रुपये के सामान आए हैं, जिसमें आईसीयू के बेड,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 7 Jan 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on

डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल के लिए फनीर्चर सहित अन्य सामानों की खेप आनी शुरू हो गई है। जल्द ही अस्पताल नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। सोमवार को 80 लाख रुपये के सामान आए हैं। 15 जनवरी से अस्पताल डिमना के नए भवन में शिफ्ट होना शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए नए फर्नीचर भी आने शुरू हो गए हैं। इनमें बेड से लेकर विभिन्न तरह के सामान हैं। अबतक आ चुके या कुछ दिनों में आने वाले सामानों में आईसीयू के 20 बेड, बेड मैट्रेस 300, क्रैश कार्ट, बेड साइड स्क्रीन 100, लाइनर ट्रॉली 300, ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली 50, किक बकेट 500, स्ट्रेचर 25 व अन्य शामिल हैं। फिलहाल, सभी सामानों को एमजीएम अस्पताल साकची में उतारा गया है। इनमें से अधिकतर सामानों को अस्पताल शिफ्ट करने के साथ डिमना भेज दिया जाएगा। हालांकि, डिमना में पुराने फर्नीचर भी जाएंगे। इसके अलावा अभी काफी संख्या में नए फर्नीचर आएंगे और कई मशीनें भी आनी हैं। अभी एक एजेंसी ने सामान पहुंचाई है। अन्य एजेंसी भी सामान पहुंचाएगी। यह सामान झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्यूरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें