Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMGM Hospital Shifting Patients to New Dimna Building by January End

नए मरीजों को डिमना अस्पताल में किया जाएगा भर्ती

एमजीएम अस्पताल के डिमना के नए भवन में नए मरीजों का इलाज शुरू किया जाएगा। साकची अस्पताल से मरीजों को छुट्टी मिलने पर बेड डिमना में शिफ्ट किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने कहा कि जनवरी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 5 Jan 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on

अब नए मरीज एमजीएम अस्पताल के डिमना के नए भवन में भर्ती किए जाएंगे और उनका यहीं पर इलाज होगा। वहीं, साकची वाले अस्पताल से मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ-साथ मरीजों के उन बेड को डिमना में तबतक शिफ्ट किया जाएगा, जबतक कि सभी बेड शिफ्ट नहीं हो जाते हैं। डिमना में इलाज के लिए कुछ डॉक्टरों की टीम बनाई जाएगी। यह व्यवस्था जनवरी के अंत तक शुरू हो जाएगी। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला ने दी। वे सर्किट हाउस में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवाकर हांसदा, अस्पताल की अधीक्षक डॉ. शिखा रानी और उपाधीक्षक डॉ. जुझार मांझी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बात कर रहे थे। संयुक्त सचिव ने कहा कि हर विभाग के डॉक्टरों और स्टाफ की दो टीम बनाई जाए। एक टीम साकची और दूसरी टीम डिमना वाले अस्पताल में रहेगी। साकची वाले अस्पताल से जैसे-जैसे बेड खाली होता जाएगा, उसे डिमना में भेज दिया जाएगा और उसपर नए मरीजों को भर्ती किया जाएगा। ऐसे में कुछ दिन में सभी मरीज वहां शिफ्ट भी हो जाएंगे और मरीजों को उठाकर वहां ले जाने में किसी तरह का रिस्क भी नहीं रहेगा। उसी तरह चरणबद्ध तरीके से सामान को भी वहां शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने अस्पताल शिफ्टिंग की तैयारी की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि अस्पताल में छह में से दो बोरिंग हो चुके हैं। रविवार से दो अन्य बोरिंग का काम शुरू हो जाएगा और जल्द ही सभी छह बोरिंग हो जाएगी। संयुक्त सचिव ने कहा कि प्रधान सचिव के निर्देशानुसार जनवरी में ही अस्पताल की शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें