अस्पताल शिफ्टिंग में देरी से नाराज अपर मुख्य सचिव कल करेंगे बैठक
एमजीएम अस्पताल साकची को डिमना में शिफ्ट करने की प्रक्रिया में देरी के कारणों की समीक्षा के लिए अपर मुख्य सचिव सोमवार को बैठक करेंगे। अस्पताल की ओपीडी और वार्ड शिफ्ट नहीं हो सके हैं, और आवश्यक सुविधाएं...

एमजीएम अस्पताल साकची को डिमना में शिफ्ट करने को लेकर अपर मुख्य सचिव सोमवार को समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें अस्पताल को शिफ्ट करने में हो रही देरी का कारण जानेंगे। जानकारी हो कि अस्पताल को शिफ्ट करने में देर को लेकर अपर मुख्य सचिव कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इसके बाद से कई विभागों की ओपीडी को डिमना में पूरी तरह शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन अब भी सभी विभागों की ओपीडी को शिफ्ट नहीं किया जा सका है। वहीं, इनडोर मरीजों के लिए वार्ड को भी नहीं शिफ्ट किया गया है। ऑपरेशन थिएटर भी तैयार नहीं किया गया है। ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगा है। लेकिन एक और सबसे बड़ा कारण है कि छह बोरिंग में इतना पानी नहीं है कि अस्पताल को चलाया जा सके। स्वर्णरेखा नदी से पाइप लाइन बिछाकर उससे पानी देना है। सोमवार को समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन, कॉलेज के प्राचार्य, अस्पताल के अधीक्षक, उपाधीक्षक, भवन निर्माण के लोग सहित अन्य विभागों के लोग शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।