Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMGM Hospital Shift Review Meeting Delays and Challenges Ahead

अस्पताल शिफ्टिंग में देरी से नाराज अपर मुख्य सचिव कल करेंगे बैठक

एमजीएम अस्पताल साकची को डिमना में शिफ्ट करने की प्रक्रिया में देरी के कारणों की समीक्षा के लिए अपर मुख्य सचिव सोमवार को बैठक करेंगे। अस्पताल की ओपीडी और वार्ड शिफ्ट नहीं हो सके हैं, और आवश्यक सुविधाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 27 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
अस्पताल शिफ्टिंग में देरी से नाराज अपर मुख्य सचिव कल करेंगे बैठक

एमजीएम अस्पताल साकची को डिमना में शिफ्ट करने को लेकर अपर मुख्य सचिव सोमवार को समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें अस्पताल को शिफ्ट करने में हो रही देरी का कारण जानेंगे। जानकारी हो कि अस्पताल को शिफ्ट करने में देर को लेकर अपर मुख्य सचिव कई बार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इसके बाद से कई विभागों की ओपीडी को डिमना में पूरी तरह शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन अब भी सभी विभागों की ओपीडी को शिफ्ट नहीं किया जा सका है। वहीं, इनडोर मरीजों के लिए वार्ड को भी नहीं शिफ्ट किया गया है। ऑपरेशन थिएटर भी तैयार नहीं किया गया है। ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगा है। लेकिन एक और सबसे बड़ा कारण है कि छह बोरिंग में इतना पानी नहीं है कि अस्पताल को चलाया जा सके। स्वर्णरेखा नदी से पाइप लाइन बिछाकर उससे पानी देना है। सोमवार को समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन, कॉलेज के प्राचार्य, अस्पताल के अधीक्षक, उपाधीक्षक, भवन निर्माण के लोग सहित अन्य विभागों के लोग शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें