दाना तूफान ने मरीजों पर डाला असर
दाना तूफान के कारण शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में मरीजों की संख्या कम रही। सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर खुला, लेकिन मरीजों की भीड़ नहीं थी। ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों की संख्या बहुत कम थी, जबकि शहर के...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 25 Oct 2024 04:18 PM
Share
दाना तूफान के कारण एमजीएम अस्पताल में शुक्रवार को मरीजों की संख्या काफी कम रही। सुबह सेंट्रल रजिस्ट्रेशन काउंटर खुल गया लेकिन मरीजों की भीड़ नहीं दिखाई दी। कुछ मरीज पहुंचे भी लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की संख्या काफी कम थी। अधिकतर मरीज न सिर्फ शहर के थे बल्कि एमजीएम अस्पताल के आसपास के ही इलाके के थे। पोटका से आए एक मरीज शांतनु ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक से चले आए थे लेकिन उनके गांव के कई मरीज सिर्फ बारिश के कारण आज नहीं आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।