Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMGM Hospital s Gynecology Department to Shift Deliveries to Surgery Theatre Amid Operational Disruptions

सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में होगी डिलीवरी

एमजीएम अस्पताल के गायनी विभाग में मरीजों की डिलीवरी जल्द ही सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में कराई जाएगी। हाल ही में हुए हादसे के कारण ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम बंद कर दिए गए थे। मरीजों को सदर अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 6 May 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में होगी डिलीवरी

एमजीएम अस्पताल के गायनी विभाग में आने वाले मरीजों की डिलीवरी जल्द ही सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में कराई जाएगी। इसके लिए एक-दो दिन में व्यवस्था की जाएगी। यह व्यवस्था होने तक मरीजों को सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। एमजीएम के अधीक्षक और सिविल सर्जन ने आपस में बातचीत कर यह व्यवस्था बनाई है। एमजीएम में शनिवार को हादसे के बाद और रविवार को गायनी विभाग की दीवार में दरार आने के बाद ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम को बंद कर दिया गया है। सोमवार को एमजीएम आने वाले लगभग एक दर्जन मरीजों को सदर अस्पताल जाने को कहा गया।

ऐसे में कई मरीज परेशान दिखे। हालांकि पहले की तरह सोमवार को मरीज नहीं पहुंचे। एक मरीज के परिजन राहुल महतो ने कहा कि यहां इमरजेंसी में दिखाने को कहा गया और फिर सदर अस्पताल जाने को कह दिया गया। जबकि वे लोग पटमदा से आए हैं और उनके पास सदर अस्पताल जाने के लिए पैसा भी नहीं है। अधीक्षक ने बताया कि ओटी की मशीन और लाइट को फिलहाल सर्जरी के ऑपरेशन थिएटर में लगाया जा रहा है, ताकि वहां ऑपरेशन हो सके। उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी ने बताया कि मंगलवार से गायनी विभाग के सामान को डिमना स्थित नए भवन में शिफ्ट करना शुरू कर दिया जाएगा। वहां चार-पांच दिन में ओटी और वार्ड व्यवस्थित होते ही यहां से मरीजों को भी वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें