Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMGM Hospital Kolhan Government Fund Fails to Improve Patient Facilities

एजमीएम में जुगाड़ के भरोसे मरीजों के बैठने की व्यवस्था

एमजीएम अस्पताल कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहां मरीजों के परिजनों के बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। ब्लड बैंक में कुर्सियों के नीचे सहारा न होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 25 Nov 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on

एमजीएम अस्पताल कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां करोड़ा का फंड अस्पताल के संसाधनों को दुरुस्त रखने के लिए मिलता है। फिर स्थिति जस की तस रहती है। हाल यह है कि मरीजों के परिजनों के बैठने तक की उचित व्यवस्था नहीं है। तमाम कवायदों के बाद वर्षों से उसमें सुधार भी नहीं हो रहा है। ताजा मामला एमजीएम ब्लड बैंक का है, जहां बैठने तक की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई है। ब्लड बैंक में रोज सैकड़ों मरीज खून देने या लेने के उद्देश्य से आते हैं। ब्लड बैंक में स्टील की बड़ी कुर्सियां लगी हैं, लेकिन उसके नीचे का सहारा गायब है। इस स्थिति में जुगाड़ से काम चलाया जा रहा है। कुर्सी के नीचे ईंट रख दिया गया है। अगर एक ईंट भी खिसक जाए तो मरीजों या उनके परिजनों की कमर टूटनी या चोट लगना तय है। इस तस्वीर को देखकर तो कोई भी यह कह सकता है कि सुधर जाओ एमजीएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें