एजमीएम में जुगाड़ के भरोसे मरीजों के बैठने की व्यवस्था
एमजीएम अस्पताल कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहां मरीजों के परिजनों के बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। ब्लड बैंक में कुर्सियों के नीचे सहारा न होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना...
एमजीएम अस्पताल कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां करोड़ा का फंड अस्पताल के संसाधनों को दुरुस्त रखने के लिए मिलता है। फिर स्थिति जस की तस रहती है। हाल यह है कि मरीजों के परिजनों के बैठने तक की उचित व्यवस्था नहीं है। तमाम कवायदों के बाद वर्षों से उसमें सुधार भी नहीं हो रहा है। ताजा मामला एमजीएम ब्लड बैंक का है, जहां बैठने तक की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई है। ब्लड बैंक में रोज सैकड़ों मरीज खून देने या लेने के उद्देश्य से आते हैं। ब्लड बैंक में स्टील की बड़ी कुर्सियां लगी हैं, लेकिन उसके नीचे का सहारा गायब है। इस स्थिति में जुगाड़ से काम चलाया जा रहा है। कुर्सी के नीचे ईंट रख दिया गया है। अगर एक ईंट भी खिसक जाए तो मरीजों या उनके परिजनों की कमर टूटनी या चोट लगना तय है। इस तस्वीर को देखकर तो कोई भी यह कह सकता है कि सुधर जाओ एमजीएम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।