छह साल पहले बने गायनी विभाग का भवन भी झुका
एमजीएम अस्पताल के गायनी विभाग का नया भवन झुक गया है। डॉ. आरके मंधान ने बताया कि दीवार में दरार आने के कारण ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम बंद कर दिए गए हैं। निर्माणाधीन भवन के पास नाले के पानी की निकासी की...
एमजीएम अस्पताल के गायनी विभाग के ऑपरेशन थिएटर वाले जिस भवन की दीवार खिसकी है, उसका भवन भी झुक गया है। यह जानकारी सोमवार को एमजीएम के अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने दी। उन्होंने कहा कि वे लोग प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ घटनास्थल पर गए थे। इस दौरान गायनी विभाग का नया भवन, जो छह साल पहले ही हैंडओवर हुआ था और वह निर्माणाधीन नए भवन की ओर झुका हुआ लग रहा है। इसी भवन की दीवार में दरार आने से उसे खाली कर दिया गया और वहां के ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम को बंद कर दिया गया।
जिस भवन का निर्माण हो रहा है, वहां गड्ढा खोदा गया था और नाले के पानी के निकासी की भी व्यवस्था नहीं की गई थी। इसी वजह से भवन झुका होगा। नाले के पानी निकासी की व्यवस्था करने के लिए निर्माण कर ही कंपनी को पहले भी कहा गया था, लेकिन उसने कुछ नहीं किया। हालांकि सही स्थिति जानने के लिए झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को पत्र लिखकर मामले की जांच करने को कहा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।