एमजीएम : शिफ्ट होने तक नए सामानों का पुराने अस्पताल में होगा उपयोग
एमजीएम अस्पताल के डिमना स्थित नए भवन के लिए फर्नीचर आना शुरू हो गया है, लेकिन अस्पताल का शिफ्ट टल गया है। अब तक 80 लाख रुपये से अधिक का फर्नीचर साकची अस्पताल में पहुंच चुका है। नए फर्नीचर डिमना भवन...
एमजीएम अस्पताल के डिमना स्थित भवन के लिए फर्नीचर के आने शुरू हो गए हैं, लेकिन अस्पताल के शिफ्ट होने की बात टल जाने के कारण फिलहाल इन फर्नीचर का जरूरत के अनुसार साकची स्थित अस्पताल में उपयोग होगा। अभी तक करीब 80 लख रुपये से अधिक के फर्नीचर साकची स्थित अस्पताल के भवन में पहुंच चुका है। फिलहाल इसे डिमना स्थित एमजीएम के नए भवन में तो नहीं लाया गया है, लेकिन इसे साकची स्थित कई सामान आवश्यकता अनुसार विभिन्न वार्ड में भेजे जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, डिमना स्थित अस्पताल में सभी नए फर्नीचर होंगे। मुख्यालय के स्तर पर इनकी खरीद की जा रही है। अस्पताल के शिफ्ट होने में देरी होने का एक कारण यह भी है कि अभी तक अस्पताल के सभी फर्नीचर यहां नहीं पहुंचे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।