एमजीएम में इंटरनेट खराब होने से पर्ची बनाने में हुई दिक्कत
सोमवार सुबह एमजीएम अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी। बीएसएनल का इंटरनेट खराब होने से कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। साकची शीतला मंदिर के पास केबुल कटने से यह समस्या हुई। रजिस्ट्रेशन...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 31 Dec 2024 06:10 PM
एमजीएम अस्पताल में पर्ची बनाने के लिए सोमवार सुबह मरीजों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान बीएसएनल का इंटरनेट खराब होने से मरीजों के कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जांच में पता चला कि साकची शीतला मंदिर के पास बीएसएनएल का केबुल कटने के कारण यह परेशानी आई। रजिस्ट्रेशन काउंटर के कर्मचारियों ने मोबाइल के हॉट स्पॉट से ही जोड़कर मरीजों की ऑनलाइन पर्ची बनाई। जानकारी के अनुसार, एमजीएम अस्पताल में सोमवार को मरीजों की ज्यादा भीड़ होती है। इससे पहली पाली में एक हजार से ज्यादा और दूसरी पाली में भी करीब पांच सौ मरीजों की पर्ची बनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।