एमजीएम का इमरजेंसी भवन मरम्मत लायक नहीं, शिफ्ट करने की तैयारी
एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और डायलिसिस सेंटर को जल्द नए भवन में शिफ्ट किया जा सकता है। इमरजेंसी भवन की छत से प्लास्टर गिरने के बाद डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया था। जांच में पता चला कि भवन मरम्मत...
एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी के भवन में चल रहे इमरजेंसी वार्ड, डायलिसिस सेंटर को जल्द ही नए भवन में शिफ्ट किया जा सकता है। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है, क्योंकि भवन मरम्मत के लायक नहीं है। पिछले दिनों इमरजेंसी की छत से प्लास्टर का टुकड़ा जूनियर डॉक्टरों के कक्ष के पास गिरने के कारण उनलोगों ने काम बंद कर दिया था। अधीक्षक ने आश्वासन पर जूनियर डॉक्टर काम पर लौटे। इसके अगले दिन ही सभी विभागाध्यक्षों की बैठक की गई और निर्णय लिया गया कि भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा जाएगा और जांच कराई जाएगी कि भवन उपयोग लायक है या नहीं। अधीक्षक ने भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा और उसके आधार पर अधिकारियों ने पहुंचकर बुधवार को जांच की। जांच के बाद मौखिक रूप से कहा कि भवन काफी पुराना हो चुका है और मरम्मत लायक नहीं है। हालांकि अबतक उन लोगों ने अधीक्षक को जांच की रिपोर्ट नहीं सौंपी है।
अब अधीक्षक कोविड वार्ड के लिए बने नए भवन में इसे शिफ्ट करने की संभावना तलाश रही हैं। इसके अलावा डायलिसिस सेंटर को भी यहां शिफ्ट करने की तैयारी है। हालांकि अस्पताल के कुछ अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलने पर वह परेशान हैं। इस संबंध में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन यह कहा कि दोबारा किसी तरह की अनहोनी न हो, इसलिए वह जगह बदलने का प्रयास कर रही हैं।
पहले भी घोषित किया जा चुका है जर्जर
साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में नए भवन के निर्माण के दौरान और करीब एक-दो साल के अंतराल पर हर सर्वे में भवन निर्माण विभाग इमरजेंसी, सर्जरी, ऑर्थो, मेडिसिन विभाग को जर्जर घोषित कर चुका है और वहां बन रहे नए भवन के शिलान्यास के दिन भी कहा गया था कि इन भवनों को खाली कर दिया जाए, क्योंकि ये जर्जर हैं।
जल्द निर्णय लिया जाएगा : अधीक्षक
अस्पताल की अधीक्षक डॉ. शिखा रानी ने कहा कि हमलोगों ने बैठक की थी और भवन निर्माण विभाग को पत्र भेजा था। टीम ने आकर इमरजेंसी के भवन की जांच की और मौखिक तौर पर कहा कि भवन निर्माण योग्य नहीं है। उसे वहां से शिफ्ट करना चाहिए। हालांकि उन्होंने अपनी लिखित रिपोर्ट नहीं दी है। इसलिए इसे शिफ्ट करने को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं और जल्द इसपर कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों आए प्रधान सचिव ने भी इस भवन में चल रहे डायलिसिस सेंटर को शिफ्ट करने को कहा था। उनके निर्देशों का भी पालन करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।