Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरMercury medical students took out candle march

पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने निकाला कैंडल मार्च

शहर के पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने पारा मेडिकल छात्रा रिद्धि सिंह उर्फ नेहा सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 23 Jan 2021 10:01 PM
share Share

शहर के पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने पारा मेडिकल छात्रा रिद्धि सिंह उर्फ नेहा सिंह की गुरुवार को बालीगुमा में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के खिलाफ शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला। शाम में यह जुलूस एमजीएम अस्पताल से साकची गोलचक्कर होते डीसी ऑफिस पहुंचा। पारा मेडिकल छात्रों ने इस दुखद दुर्घटना के लिए यहां की यातायात व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों का आकस्मिक निधन हो जाता है, उनके लिए प्रशासन कुछ नहीं करता। उनका यह भी आरोप है कि झारखंड में पारा मेडिकल कॉलेज तो चल रहा है, लेकिन हॉस्टल नहीं है। अगर हॉस्टल होता तो ऐसी घटना नहीं होती। उन्होंने इसे पारा मेडिकल स्टूडेंट्स परिवार की बड़ी क्षति बताया है और कहा है कि इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती।

144 लगे होने के बावजूद पहुंचे सौ से अधिक : डीसी ऑफिस परिसर और इसकी परिधि में धारा 144 लागू है। इसके बावजूद लगभग सौ की संख्या में पारा मेडिकल छात्र-छात्रा डीसी ऑफिस परिसर में पहुंच गए थे। हालांकि उस समय तक अधिकांश कर्मचारी और अधिकारी जा चुके थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें