पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने निकाला कैंडल मार्च
शहर के पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने पारा मेडिकल छात्रा रिद्धि सिंह उर्फ नेहा सिंह...
शहर के पारा मेडिकल विद्यार्थियों ने पारा मेडिकल छात्रा रिद्धि सिंह उर्फ नेहा सिंह की गुरुवार को बालीगुमा में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के खिलाफ शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला। शाम में यह जुलूस एमजीएम अस्पताल से साकची गोलचक्कर होते डीसी ऑफिस पहुंचा। पारा मेडिकल छात्रों ने इस दुखद दुर्घटना के लिए यहां की यातायात व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों का आकस्मिक निधन हो जाता है, उनके लिए प्रशासन कुछ नहीं करता। उनका यह भी आरोप है कि झारखंड में पारा मेडिकल कॉलेज तो चल रहा है, लेकिन हॉस्टल नहीं है। अगर हॉस्टल होता तो ऐसी घटना नहीं होती। उन्होंने इसे पारा मेडिकल स्टूडेंट्स परिवार की बड़ी क्षति बताया है और कहा है कि इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती।
144 लगे होने के बावजूद पहुंचे सौ से अधिक : डीसी ऑफिस परिसर और इसकी परिधि में धारा 144 लागू है। इसके बावजूद लगभग सौ की संख्या में पारा मेडिकल छात्र-छात्रा डीसी ऑफिस परिसर में पहुंच गए थे। हालांकि उस समय तक अधिकांश कर्मचारी और अधिकारी जा चुके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।