Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMega Job Fair in Golmuri 3241 Vacancies Filled by 2000 Candidates

गोलमुरी में लगा रोजगार मेला, 215 उम्मीदवारों का चयन

गोलमुरी में आयोजित मेगा रोजगार मेले में 35 नियोजकों ने 3241 रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया। 2000 प्रतिभागियों में से 993 को शॉर्टलिस्ट किया गया और 215 उम्मीदवारों को चयनित किया गया। न्यूनतम...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 12 Jan 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on

अवर प्रादेशिक नियोजनालय गोलमुरी में शनिवार को मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार शमिल हुईं। मेले में 35 नियोजकों की कुल 3241 रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसमें कृष्ण फॉर्जिंग्स लिमिटेड, ओमनी ऑटो लिमिटेड, सुधीश फ़ाउंड्री, ड्रीम स्टीम डिजिटल, कनेक्ट कॉर्प, ब्रेक्स इंडिया लिमिटेड, बिके स्टील प्राइवेट लिमिटेड, जमुना ऑटो लिमिटेड व अन्य ने नियुक्ति ली। न्यूनतम योग्तया 8वीं पास से लेकर इन्टर, स्नातक, आईटीआई, डिल्पोमा, बीटेक तक था। रोजगार मेला में 2000 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें 993 को शॉर्टलिस्ट किया गया। वहीं, 215 उम्मीदवारों को चयनित किया गया। अवर प्रादेशिक नियोजनालय जमशेदपुर के सहायक निदेशक (नियोजन) अजय कुमार के साथ-साथ प्रत्युश शेखर (जिला नियोजन पदाधिकारी, चाईबासा), अलोक कुमार (जिला नियोजन पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावां), संदीप किस्पोट्टा (नियोजन पदाधिकारी किरीबुरू, पश्चिमी सिंहभूम), अनामिका तिर्की, राहुल कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें