Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMeeting Held with Pragya Kendra Operators in Bodam Block for Efficient Service Delivery

बोड़ाम सीओ ने प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ की बैठक

पटमदा में बोड़ाम प्रखंड के प्रज्ञा केंद्रों के संचालकों के साथ सीओ रंजीत कुमार रंजन की पहली बैठक हुई। उन्होंने संचालकों को समय पर केंद्र खोलने और ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 18 Jan 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on

पटमदा। बोड़ाम प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में संचालित प्रज्ञा केंद्रों के संचालकों के साथ शुक्रवार को सीओ रंजीत कुमार रंजन ने कार्यालय में बैठक की। इस संबंध में सीओ रंजीत रंजन ने बताया कि प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ यह पहली बैठक थी। उन्होंने बताया कि सभी संचालकों को समय पर केंद्र खोलने एवं ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के हिसाब से ही सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों की एंट्री का फीस लें। किसी भी काम के लिए ग्रामीणों को परेशान न करें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रज्ञा केंद्रों में आय, जाति, आवासीय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा ऑनलाइन म्यूटेशन व लगान रसीद काटने आदि के काम किए जाते हैं। इस दौरान कृष्णपद महतो, मुचीराम महतो, बिरेन महतो, निपेन महतो, गौतम महतो, राजाराम महतो व रूपचांद महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें