Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरMeeting Held for Durga Puja Preparations in Azad Nagar Safety Measures Discussed

दुर्गापूजा : पंडालों में लगेंगे सीसीटीवी, लोगों की मदद को तैनात रहेंगे वालंटियर

आजादनगर में दुर्गा पूजा समितियों की बैठक हुई। इसमें साफ-सफाई, बिजली के तारों की स्थिति और पंडालों में सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। एसडीओ ने सभी पूजा पंडालों में CCTV और फायर एक्सटिंग्विशर लगाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 30 Sep 2024 05:39 PM
share Share

आजादनगर थाना शांति समिति और दुर्गा पूजा समितियों की बैठक रविवार को हुई। इसमें एसडीओ शताब्दी मजूमदार, अंचल अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव, नगर निगम के उप नगर आयुक्त आकिब जावेद, आजादनगर थाना प्रभारी राकेश सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंसी राकेश कुमार और पारडीह दुर्गा पूजा समिति के अपूर्वा पाल व भवानी सिंह ने श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी के बारे में जानकारी दी। इन्होंने बताया कि साफ-सफाई की विशेष जरूरत है। पंडाल के सामने बिजली के तार लटके हुए हैं। पोल भी क्षतिग्रस्त है। सभा का संचालन मुख्तार आलम खान ने किया। रोड नंबर-16 दुर्गा पूजा पंडाल के राकेश कुमार ने पंडाल के निकट सड़कों पर बने गड्ढों का मुद्दा उठाया। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। वहीं, आने-जाने वाले लोगों के लिए अलग-अलग रास्तों की व्यवस्था हो। पंडालों में फायर एक्सटिंग्विशर रखें। लोगों की मदद के लिए सभी पूजा पंडालों में 15-15 वालंटियर पहचान पत्र के साथ तैनात करें। पूजा समितियों ने ऐसा करने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि हर पूजा पंडाल में पुलिस की तैनाती रहेगी। बैठक में हाजी रजी नौशाद, सरदार गुरुचरण सिंह, आयशा खान, ताहिर हुसैन ने स्ट्रीट लाइट ठीक करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में शांति समिति के अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन, सैयद मंजर अमीन, हाजी जमील असगर, मो. मोइनुद्दीन अंसारी, सुरेंद्र शर्मा, तारिक सईद आलम, रिजवानुल जमा मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें