मीडिया कप क्रिकेट का शानदार आगाज, मैत्री मैच में पुलिस टीम जीती
जमशेदपुर में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया, जो दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा को समर्पित है। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गुब्बारे उड़ाकर उद्घाटन किया। इस...

जमशेदपुर, संवाददाता। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की मेजबानी में मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज मंगलवार को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में हुआ। दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा को समर्पित आठ फरवरी तक चलने वाले मीडिया कप का उद्घाटन उपायुक्त अनन्य मित्तल समेत अन्य अतिथियों ने रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। उपायुक्त ने कहा कि उन्हें पता चला है कि पत्रकारों का यह क्रिकेट मुकाबला पिछले 18 वर्षों के चलता आ रहा है। पत्रकार उम्र के इस पड़ाव पर भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो सब को प्रेरित करता है।
इस दौरान अतिथि के रूप में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन दास, उपाध्यक्ष निमाई पांडा, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमर सिंह, टाटा स्टील कॉर्पोरेट हेड राजेश राजन, वरिष्ठ पत्रकार गणेश मेहता, संजय मिश्र व उदित अग्रवाल, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, भाजपा नेता नीरज सिंह व सलीम अहमद मौजूद थे। स्वागत भाषण प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने दिया। वहीं, धन्यवाद ज्ञापन क्लब के महामंत्री विकास श्रीवास्तव एवं मंच संचालन कुलबिन्दर सिंह ने किया।
इस प्रतियोगिता के पहले मैत्री मैच में पुलिस की टीम ने टेल्को टशन को 25 रन से मात दी। पुलिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 142 रन बनाए। विकास कुमार ने 67, रतन ने 36 व भोला प्रसाद ने 27 रन बनाए। जवाब में प्रेस क्लब की टीम 12 ओवर में आठ विकेट पर 117 रन ही बना सकी। प्रशांत कुमार ने 74 रनों की शानदार पारी खेली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।