बाबा नाचन दे खूब कियो श्रृंगार... जैसे भजनों के सागर में भक्तों ने लगाए गोते
मानगो डिमना रोड पर राजस्थान भवन में श्याम बाबा का मासिक एकादशी जागरण का आयोजन धूमधाम से हुआ। भक्तों ने बाबा का दरबार सजाया और पूजा कर ज्योत प्रज्जवलित की। कार्यक्रम में भजनों की अमृत वर्षा हुई और...
मानगो डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में श्याम बाबा का मासिक एकादशी जागरण (संकीर्तन) का आयोजन धूमधाम से किया गया। भक्तों की ओर से बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। यजमान पुष्पलत्ता-विशाल अग्रवाल और स्वेता-विष्णु अग्रवाल ने पूजा कर ज्योत प्रज्जवलित की। पंडित नाथुराम ने पूजा करायी। धार्मिक संस्था श्याम मित्र मंडल मानगो के नेतत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लगभग पांच घंटे तक बाबा श्याम के जयकारे से राजस्थान भवन गूंजता रहा। बाबा श्याम की पूजा अर्चना, ज्योत प्रज्जवलित सहित गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ हुआ। स्थानीय गायक रोहित गुलाटी, पंकज अग्रवाल, नेहा कौर एवं लाला जोशी ने बाबा श्याम के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने भजनों की अमृतवर्षा कर बाबा के दरबार में हाजरी लगायी। कलाकारों ने दिना नाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से..., .बाबा नाचन दे खूब कियो श्रृंगार..., काल रात ने सपनों आयो बाबा हेला मारे रे..., कब आएगा मेरा सवारियां..., मेरा बाबा रंग रंगीला..., ये श्याम का जादू है सर चढकर बोलेगा... आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।
ये रहा आकर्षण का केन्द्र
बाबा का अखंड ज्योत, दरबार का भव्य श्रृंगार और बाबा श्याम की रसोई (प्रसाद) आकर्षण का केन्द्र रहा। कीर्तन महोत्सव में सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए। देररात एक बजे बाबा श्याम की आरती के बाद भक्तों के बीच छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया। अनुष्ठान को सफल बनाने में श्याम मित्र मंडल मानगो संस्था के सदस्यों का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।