बजरंग अग्रवाल बने मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के अध्यक्ष
मारवाड़ी सम्मेलन की आमसभा बुधवार को साकची में हुई। महासचिव अभिषेक अग्रवाल ने पिछले दो वर्षों के कार्यकर्मों की जानकारी दी। बजरंग अग्रवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने बबलू अग्रवाल को...
मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की आमसभा बुधवार को साकची में हुई। महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी ने 2 वर्ष में आयोजित कार्यकर्मो को साझा किया। कोषाध्यक्ष सन्नी ले आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे पारित कर दिया गया। सत्र 2025-27 के लिए साकची शाखा अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए राजीव अग्रवाल को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया। अध्यक्ष पद के लिए राजीव अग्रवाल ने सदस्यों को आमंत्रित किया। बजरंग अग्रवाल ने उम्मीदवारी प्रस्तुत की। किसी और की उम्मीदवारी नहीं होने पर उन्हें सर्वसम्मति से अध्य्क्ष निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बबलू अग्रवाल को महासचिव एवं सन्नी संघी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही कार्यसमिति का विस्तार किया जाएगा। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, सुरेश कांउटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सन्नी संघी व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।