Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरMarriage Bureau Executive Murder Case Ronnie Threatens Laxmi We Will Kill You

मैरिज ब्यूरो एग्जीक्यूटिव हत्याकंड : रॉनी ने लक्ष्मी को दी थी धमकी तुमको तो हम पक्का मार देंगे

परसूडीह थाना क्षेत्र में रहने वाली लक्ष्मी प्रसाद की मौत में एक व्हाटसएप मैसेज ने सबको चौंका दिया है। रविवार दोपहर भेजे गए उस मैसेज में गालियों के बाद लिखा गया है कि तुमको... तुमको तो हम पक्का मार...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरTue, 6 Aug 2019 10:04 PM
share Share

परसूडीह थाना क्षेत्र में रहने वाली लक्ष्मी प्रसाद की मौत में एक व्हाटसएप मैसेज ने सबको चौंका दिया है। रविवार दोपहर भेजे गए उस मैसेज में गालियों के बाद लिखा गया है कि तुमको... तुमको तो हम पक्का मार देंगे...याद रखना। यह मैसेज रॉनी ने लक्ष्मी के व्हाट्सएप पर भेजा था। लक्ष्मी के भाई ने दावा किया कि उनके पास एक आडियो मैसेज भी है, जिसमें उसने मारकर फेंक देने की बात कही है। रॉनी और सौरभ फरार: मृतका के भाई राम प्रसाद के बयान पर बागबेड़ा निवासी सौरभ श्रीवास्तव और मृतका के ब्वॉयफ्रेंड आदित्यपुर के रॉनी उर्फ अजीत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें उन पर हत्या की आशंका व्यक्त की गयी है। दोनों रविवार रात से फरार हैं। रॉनी का फोन रात से बंद है, जबकि सौरभ कभी फोन ऑन करता है तो कभी उसे बंद कर देता है। रॉनी के घर पर बोला धावा: सोमवार को लक्ष्मी के परिजनों और उसके भाई के दोस्तों ने आदित्यपुर निवासी रॉनी के घर पर धावा बोला। रॉनी घर पर नहीं मिला तो उसके पिता और भाई को पकड़कर आदित्यपुर थाना ले गए और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। मैसेज भेजकर कर रहा था परेशान, दे रहा था धमकी: पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी को उसका बॉयफ्रैंड रॉनी बहुत दिनों से परेशान कर रहा था। उसकी बातें लक्ष्मी नहीं मान रही थी तो उसने धमकी भरा मैसेज भेजा था। मैसेज में इस बात का उल्लेख था कि वो उसे जान से मार देगा। फिलहाल, पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक सौरभ अस्पताल से परिवार वालों को चकमा देकर भाग गया। परिजनों ने उससे संपर्क किया, लेकिन सौरभ ने फोन बंद कर लिया।शरीर पर मिले चोट के निशान: इधर लक्ष्मी की मौत की वजह सिर पर लगी चोट है। लेकिन यह चोट कैसी है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वैसे उसके शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं। शरीर में भी कुछ जगह कटे का निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें